Comments

उत्कृष्ट स्कूल टिमरनी ज़िला हरदा में जागरिक खेल की शुरुआत ओरींटेशन कार्यशाला के दिन संविधान लाईव खेल की किट का रिवन काट कर की गई। जिसमें स्कूल के प्राचार्य श्री अनिल तिवारी सर ने इस खेल का शुभारम्भ रिवन काट कर किया और खेल को उनकी शाला में खिलाने और अधिक से अधिक सीख बच्चों को मिले और जागरुक नागरिक बने इसकी शुभकामनाएँ दी।

Add new comment